Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: ये कैसा अवॉर्ड? दीपर चाहर ने मैदान पर गुप्टिल को आंखों से डांटा, मिला ये खास खिताब

IND vs NZ

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच हरा दिया है। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज दीपर चाहर काफी मंहगे साबित हुए। चाहर के चार ओवरों में 42 रन पड़े। हालांकि खराब गेंदबाजी के बाद भी चाहर को एक खास अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड गप्टिल को आउट करने के बाद उनके दिल छू लेने वाले रिएक्शन के चलते दिया गया। दरअसल गुप्टिल ने चाहर की गेंद पर लंबा छक्का मारा जिसके बाद वो लगातार गुप्टिल को देखते रहे।  फिर दूसरी गेंद पर गुप्टिल ने डीप मिडविकेट के ऊपर से एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन वो कैच आउट हो गए।

 

गुप्टिल का कैच श्रेयस अय्यर ने पकड़ा। अब विकेट लेने के बाद दीपक चाहर ने भी उसी अंदाज में गप्टिल को काफी देर तक घूरा। मैच खत्म होने के बाद दीपक को गप्टिल को घूरने के लिए 'कमाल का मोमेंट अवॉर्ड मिला। मैच में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर को एक-एक विकेट मिला।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 70 और मार्क चैपमैन ने 63 रनों का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीत लिया। सूर्यकुमार यादव ने 62 और कप्तान रोहित शर्मा ने 48 रनों की शानदार पारी खेली।