टी20 वर्ल्ड कप में भारत के आने वाले मैच काफी अहम हैं। भारत रविवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। इसके लिए टीम तैयारी में जुटी हुई है। पाकिस्तान के हाथों हार के बाद भारतीय टीम कोई गलती नहीं करना चाहती। हालांकि अगले मैच में किसे खिलाया जाए और किसे नहीं इसे लेकर विराट कोहली को मथापच्ची करना पड़ सकता है। टीम इंडिया में सबसे बड़ा सवाल हार्दिक पंड्या को लेकर उठ रहे हैं। हार्दिक ऑलराउंडर हैं, लेकिन लंबे वक्त से बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं।
हार्दिक ने नेट्स में हाल ही में कुछ बॉलिंग जरूर की है। लेकिन क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वह ऐसा कर पाएंगे ये अभी तय नहीं है। टीम मैनेजमेंट अभी भी हार्दिक को खिलाने के मूड में है, क्योंकि बतौर फिनिशर उनपर भरोसा जताया जा रहा है। माना जा रहा है कि खासकर मेंटर एमएस धोनी के के कारण हार्दिक पंड्या को टीम में रखा गया है।
हार्दिक पंड्या को नहीं खिलाया जाता है तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में मौका मिल सकता है। शार्दुल बॉलिंग करते हैं और साथ में कुछ हदतक तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर प्लेइंग-11 में हार्दिक की जगह नहीं बनती है, तो शार्दुल को मौका मिल सकता है।