टी-20 सीरीज के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। पहला मैच कानपुर में खेला जाना है। लेकिन इससे पहले बवाल हो गया है। टीम इंडिया का मेन्यू वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग भड़ग गए हैं। मंगलवार सुबह ट्विटर पर BCCI प्रमोट्स हलाल (#BCCI Promotes Halal) ट्रेंड होने लगा। कानपुर टेस्ट के लिए दोनों टीमें कानपुर पहुंच चुकी हैं और सभी खिलाड़ी होटल लैंडमार्क टावर में बायो-बबल में रहेंगे।
बीजेपी के प्रवक्ता गौरव गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा कि बीसीसीआई को हलाल प्रमोट नहीं करना चाहिए। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बीसीसीआई ये याद रखे कि बोर्ड भारत में बना हुआ है, पाकिस्तान में नहीं। जैसे ही लोगों को पता चला कि मेन्यू में हलाल मीट को शामिल किया गया है, वैसे ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। इसे लेकर बोर्ड पर सवाल उठ रहे हैं। ट्विटर पर 21 हजार से भी अधिक लोग BCCI को हलाल मीट सर्व करने के लिए सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि अमूमन हिंदू धर्म के लोग झटके से काटने वाले जानवरों को खाते हैं, जबकि मुस्लिम समुदाय आज भी हलाल मीट ही खाना पसंद करता है।
BCCI should immediately withdraw it's illegal decision.#BCCI_Promotes_Halal pic.twitter.com/JlhW3IeVYq
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) November 23, 2021
टीम को कानपुर में पोर्क और बीफ नहीं दिया जाएगा। मांसाहारी व्यंजन में हलाल मीट परोसा जाएगा। फैंस ने BCCI के कदम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भारतीय टीम के अधिकांश खिलाड़ी हिंदू हैं और उनके धर्म के अनुसार 'हलाल' मांस खाना सख्त मना है।