Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: कीवियों पर वार करेगी Team India का नया स्टार, विराट कोहली की लेगा जगह

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में 25 तारीख से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीम कानपुर हैं और इस मैच के लिए पसीना बहा रही है। इस मैच की कप्तान टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे करेंगे। क्योंकि विराट कोहली ने पहले टेस्ट से आराम ले लिया है। पहले मैच में विराट कोहली की जगह कौन खेलेगा इसे लेकर तस्वीर साफ है। मैच में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में इस टेस्ट के लिए नया चेहरा दिखने वाला है, जो आने वाले सालों में इस टीम का मुख्य किरदार हो सकता है। पहले टेस्ट में कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने इस बात की पुष्टि की है कि श्रेयस अय्यर गुरुवार को अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। 

मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए अजिंक्य रहाणे कहा कि कल के मैच में  श्रेयस अय्यर डेब्यू करने जा रहे हैं। विराट कोहली (पहला टेस्ट), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे टीम इंडिया के नियमित सदस्यों को इस टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही ओपनर केएल राहुल को चोट लग गई और वह बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था। ऐसे में कानपुर टेस्ट में मुंबई के दो धुरंधरों, श्रेयस और सूर्यकुमार, के बीच प्लेइंग इलेवन में जगह को लेकर टक्कर थी, जिसमें टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस को प्राथमिकता दी।

अय्यर घरेलू मैचों में रन  बना रहे थे। मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को मुंबई रणजी टीम और इंडिया-ए के लिए 54 मैच खेलने का अनुभव है। इन मैचों में अय्यर का रिकॉर्ड जबरदस्त है। उन्होंने 52 की औसत से 4592 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंन 12 शतक और 23 अर्धशतक भी जमाए हैं।