भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला है। रांची के जेएससीए स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। सीरीज का पहला मैच जयपुर में खेला गया था जो कि टीम इंडिया ने पांच विकेट से अपने नाम किया था। अब वह सीरीज में 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
आईपीएल 2021 में अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाने वाले हर्षल पटेल आज डेब्यू करने वाले हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे और पर्पल कैप जीती थी।
भारत की टीम में एक बदलाव
भारत की XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर।