Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: रांची में रोहित-राहुल ने मचाया धमाल, पंत के छक्के से सीरीज पर भारत का कब्जा

IND vs NZ

रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 153 रन बनाए। 154 रनों के टारगेट को रोहित एंड कंपनी ने 17.2 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर बहुत ही आसानी के साथ हासिल कर लिया। टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 80 गेंदों पर 117 रन जोड़े।

टीम की जीत में केएल राहुल ने (65) और कप्तान रोहित शर्मा ने (55) रनों की बेहतरीन पारी खेली। भारत फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे हैं और सीरीज का आखिरी मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।  न्यूजीलैंड को मार्टिन गप्टिल (31) और डैरिल मिचेल ने (31) ने तूफानी शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद कीवी बल्लेबाजी बिखरती हुई दिखाई दी। गप्टिल और मिचेल के अलावा अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी 34 रनों की शानदार पारी खेली। सीरीज का पहला मैच जयपुर में खेला गया था जो कि टीम इंडिया ने पांच विकेट से अपने नाम किया था।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में 1 छक्के लगाने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 छक्के पूरे किए। क्रिस गेल (553) और शाहिद अफरीदी (476) के बाद ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हिटमैन दुनिया के तीसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बने।