Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: ईडन गार्डन्स में रोहित शर्मा ने लगा दी आग, चौके-छक्कों की कर रहे हैं बरसात

IND vs NZ

ईडन गार्डन्स में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने अच्छी शुरुआत की है। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी तेज शुरुआत दिलाई है। हालां कि ईशान किशन 29 रन बनाकर ऑउट हो गई, लेकिन रोहित शर्मा जमकर खेल रहे हैं और बड़े स्कोर की और बढ़ चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में केएल राहुल और आर अश्विन की जगह ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-XI में शामिल किया।

कोलकाता में खेले जा रहे आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब उन खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में केएल राहुल और आर अश्विन की जगह ईशान किशन और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग-XI में शामिल किया।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मैच से गैर कानूनी रूप से टिकट बेचने के लिए ईडन गार्डन्स स्टेडियम के पास 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा- 60 मैच टिकटों को बड़ी कीमत पर बेचा गया था जिन्हें गिरफ्तार किए लोगों से प्राप्त किया गया। सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा- स्टेडियम और आसपास के इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

रोहित ने ईडन गार्डन्स पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रनों का स्कोर बनाया था और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज 3-0 से जीतना उनके लिए सोने पे सुहागा होगा। कोच राहुल द्रविड़ को इस तरह की शानदार जीत के बाद नई भूमिका में ढलने में मदद मिलेगी।