Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: तीसरे दिन भारत ने बनाई पकड़, कानपुर में अक्षर का कहर, Team India 63 रनों से आगे

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 14/1 है।  चेतेश्वर पुजारा 9 और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले अपनी पहली पारी में कीवी टीम 296 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हुई थी। टीम इंडिया के पास फिलहाल 63 रनों की बढ़त है। अक्षर पटेल ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 5 विकेट लिए। टॉम लाथम ने कीवी टीम की तरफ से सर्वाधिक 95 रन बनाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन बनाए थे।

अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उन्होंने रॉस टेलर (11), हेनरी निकोल्स (2), टॉम लाथम (95), टॉम ब्लंडेल (13) और टिम साउदी (5) को आउट किया। साउदी का विकेट लेने के साथ ही अक्षर ने 5वीं बार एक पारी में 5 विकेट हॉल बनाया। इसके साथ ही पटेल ने लगातार छठी बार लिए एक पारी में 4 या उससे ज्यादा विकेट भी हासिल किए। इतना ही नहीं अक्षर पटेल भारत में टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में पांच बार एक पारी में पांच विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले स्पिनर बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के टॉम लाथम 95 रनों की शानदार पारी खेलकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हुए। उनको विकेटकीपर केएस भरत ने स्टंप आउट किया। मैच के दूसरे दिन के खेल में लाथम को तीन बार DRS पर जीवनदान मिला था और तीसरे दिन के खेल में भी वह अश्विन की गेंद पर LBW आउट हो गए थे, लेकिन अंपायर के गलत फैसले के चलते वह नॉटआउट रहे। चार बार मिले जीवनदाल के बाद भी वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके और सिर्फ 5 रनों से अपना 12वां टेस्ट बनाने से चूक गए।