Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: भारत ने की जोरदार वापसी, अक्षर ने लगातार छठी बार लिए एक पारी में 4 से ज्यादा विकेट

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की शुरुआत कीवी टीम ने दूसरे दिन के अपने स्कोर 129/0 के आगे से की और अबतक 130 ओवर तक NZ 8 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना चुका है। न्यूजीलैंड फिलहाल भारत से 75 रन पीछे है। सोमरविले और काइल जेमीसन 15 के स्कोर पर नाबाद है।

लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने कीवी कप्तान केन विलियम्सन (18) को LBW आउट कर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। दूसरे विकेट के लिए केन और लाथम ने 117 गेंदों पर 46 रन जोड़े। NZ का तीसरा विकेट अक्षर पटेल ने रॉस टेलर (11) कर हासिल किया। अक्षर ने अपने अगले ही ओवर में हेनरी निकोल्स (2) को LBW आउट किया। भारतीय टीम को छठी कामयाबी रवींद्र जडेजा ने टेस्ट डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र (13) को बोल्ड कर दिलाई।