Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: डेब्यू में अय्यर का शानदार शतक, लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 339/8

IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने शतक ठोक दिया। श्रेयस अय्यर 105 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौट। भारत का स्कोर लंच तक भारत का स्कोर आठ विकेट पर 339 रन है। रविचंद्रन अश्विन 38 और उमेश यादव चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। अश्विन ने अपनी पारी में अबतक पांच चौके लगाए हैं।

टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा। अय्यर 171 गेंदों पर 105 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। श्रेयस का विकेट टिम साउदी के खाते में आया।

आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है।‌ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहले दिन चार विकेट पर 258 रन बनाए थे। इस मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की और है और मैच पर पकड़ बनाकर रखा है।