Hindi News

indianarrative

IND vs SA:भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आज कड़ी टक्कर ,युवाओं के पास स्टार बनने का सुनहरा मौका

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे लखनऊ में खेला जाएगा

IND vs SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे गुरुवार दोपहर लखनऊ के स्व.अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टीम की अगुवाई शिखर धवन कर रहे हैं। शिखर धवन की अगुवाई में युवा जोश से लबरेज भारत मजबूत दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे मैच में हराने के इरादे से आज स्टेडियम में उतरेगी।टीम में शुभमन गिल, संजू सैमसन, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा।

यहां देखें लाइव मुकाबला

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम (Ekana Sports City) में दोहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लिए टॉस 1 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। साथ ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। टी20 सीरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम हर हाल में वनडे सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। 11 अक्टूबर को अंतिम वनडे के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी।

यह होगा बैटिंग ऑर्डर

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले मैच में कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग कर सकते हैं। इस जोड़ी ने हाल ही में जिम्बाबवे दौरे पर टीम के लिए ओपनिंग की थी। वहीं तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। हालांकि अय्यर तीसरे टी20 में तीन नंबर पर उतरे लेकि बिना खाता खोले आउट हो गए। पहली बार टीम में शामिल बल्लेबाज रजत पाटीदार चौथे नंबर पर दिख सकते हैं। वहीं ईशान किशन 5वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारे जा सकते हैं। संजू सैमसन टीम में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि वे टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

बारिश की वजह से नहीं कर सके अभ्यास

दक्षिण अफ्रीकी टीम बुधवार को लखनऊ पहुंच गई। हालांकि दिनभर हुई बारिश के चलते किसी भी टीम ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया। लखनऊ वनडे में टीम इंडिया की बात की जाए तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव गेंदबाजी विभाग में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं जो लंबे समय से टीम में अपनी स्थायी जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

ये भी पढ़े: IND vs SA: दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी में उड़ गई South Africa, बोले- इसका क्रेडिट मैं सिर्फ इनको देता हूं

यह है वनडे का शेड्यूल

पहला वनडे मैच लखनऊ में 6 अक्टूबर
दूसरा वनडे मैच रांची में 9 अक्टूबर
तीसरा वनडे मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर

संभावित प्लेइंग-11

भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार/राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, दीपक चाहर।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), यानेमन मालन, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन/एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी।