सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर बड़े स्कोर की नींव रख ली है। सेंचुरियन टेस्ट के पहले दिन 3 विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं। ओपनर केएल राहुल 122 और अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 130 गेंदों पर 73 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है। उप-कप्तान राहुल के टेस्ट करियर का यह सातवां शतक है। उन्होंने अबतक 248 गेंदों की पारी में 16 चौका एवं एक छक्का लगाया है। वहीं रहाणे के बल्ले से अबतक आठ चौके निकले हैं।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों खिलाड़ियों नें पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े थे। भारत के लिए यह अफ्रीकी दौरा काफी अहम माना जा रहा है और जिस तरह से टीम ने सीरीज का आगाज किया है, उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि टीम इंडिया फिलहाल फ्रंटफुट पर है।
साउथ अफ्रीका ने 41वें ओवर में जबर्दस्त वापसी की। तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी ने लगातार दो गेंदों पर पहले मयंक अग्रवाल और फिर चेतेश्वर पुजारा को आउट कर साउथ अफ्रीका को कामयाबी दिलाई। मयंक 60 रन बनाकर आउट हुए और चेतेश्वर पुजारा ने करियर में दूसरी बार गोल्डन डक झेला। इसके बाद टीम इंडिया को केएल राहुल और विराट कोहली ने संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने डटकर बल्लेबाजी की और टीम इंडिया का स्कोर 150 पार पहुंचाया। इस दौरान केएल राहुल ने 127 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। राहुल और विराट ने 118 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की।
पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली क्रीज पर उतरे और उन्होंने केएल राहुल के साथ पारी को आगे ले जाना शुरू किया। विराट मिडास टच में दिखाई दे रहे और ऐसा लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं। तभी लुंगी एनगिडी की बाहर जाती गेंद पर कोहली ने बल्ला लगा दिया और स्लिप में खड़े विलियम मुल्डर के पास गेंद चली गई। कोहली ने 94 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए।