सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय मध्यक्रम की नाकामी के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला। भारत के गेंदबाज ऐसे टूटे की अफ्रीकन बल्लेबाज भाग खड़े हुए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हुए नजर आए, शमी ने 5 विकेट हासिल कर टेस्ट करियर में अपने 200 विकेट भी पूरे कर लिए। दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 197 रन पर ढेर करने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 16 रन बना लिए हैं। भारत के पास अबतक कुल 146 रनों की लीड हो गई है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 5 रन और शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा चोट मोहम्मद शमी की कहर बरपाती गेंदों ने पहुंचाई। शमी ने 16 ओवर में महज 44 रन देकर 5 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर और बुमराह को 2-2 विकेट मिले। मोहम्मद सिराज को एक कामयाबी मिली। साउथ अफ्रीकी टीम और जल्दी ढेर हो सकती थी लेकिन टेंबा बावुमा ने 52 और डिकॉक ने 34 रन बनाकर अपनी टीम को जल्दी नहीं सिमटने दिया। कागिसो रबाडा ने भी 25 रन बनाकर टीम इंडिया को परेशान किया हालांकि अंत में शमी की गेंदों ने मेजबानों को 197 रनों पर रोका।
आज सुबह भारत के बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लाप रही। टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर, लोअर ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। भारतीय टीम पहली पारी में 105।3 ओवर ही खेल सकी। ऋषभ पंत ने 8, अश्विन और ठाकुर ने 4-4 रनों का ही योगदान दिया। बुमराह ने 14 रन बनाए। भारतीय टीम महज 327 रनों पर सिमट गई। सेंचुरियन की पिच का भारतीय गेंदबाजों को भी फायदा मिला। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका कप्तान डीन एल्गर को निपटा दिया। लंच तक किसी तरह साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरा विकेट नहीं गिरने दिया लेकिन उसके बाद शमी ने मेजबानों को सांस नहीं लेने दी।