Hindi News

indianarrative

IND VS SA: एतिहासिक जीत से 6 विकेट दूर भारत, साउथ अफ्रीका जीत से 211 रन दूर

एतिहासिक जीत से 6 विकेट दूर भारत

भारत सेंचुरियन टेस्ट जीतने से 6 विकेट दूर है। अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन बनाने हैं। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 94 रन बनाए हैं। वह अब लक्ष्य से 211 रन दूर है। हालांकि उसके कप्तान डीन एल्गर विकेट पर डट चुके हैं। डीन एल्गर ने दिन के आखिरी सेशन में शानदार अर्धशतक ठोका और वो अबतक क्रीज पर मौजूद हैं।

तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने एक बेहतरीन यॉर्कर के साथ चौथे दिन का खेल खत्म किया। बुमराह ने केशव महाराज को क्लीन बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। इसके पहले अफ्रीका ने एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन और रासी वैन डर दुसां का विकेट गंवाया है। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया है।

भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को 197 रन पर आउट करके 130 रन की बढ़त हासिल की थी। सुपरस्पोर्ट पार्क में चौथे दिन भी गेंदबाजों की तूती बोली। दिन भर में 13 विकेट गिरे। रन बनाने के लिए जूझ रहे भारत के तीनों मुख्य बल्लेबाजों कप्तान विराट कोहली (18), चेतेश्वर पुजारा (16) और अंजिक्य रहाणे (20) ने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपने विकेट गंवाए तो केएल राहुल (74 गेंदों पर 23 रन), पंत और रविचंद्रन अश्विन (14) शार्ट पिच गेंदों का शिकार बने।