Hindi News

indianarrative

Ind vs SA के बीच होने वाले पहले टेस्ट पहले अजिंक्य रहाणे और इस बल्लेबाज को लेकर आया फैसला! देखें खेलेंगे या नहीं…

IND VS SA: पहले टेस्ट में नहीं चलेगा रहाणे और मयंक का बल्ला

भारतीय क्रिकेट टीम अब साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है और इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का कभी भी ऐलान हो सकता है। मुंबई में ही टीम इंडिया के सेलेक्टर्स मौजूद हैं और यहीं से टीम को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है। इस सीरीज से पहले अजिंक्या रहाणे को लेकर हर किसी का सवाल है कि वो टेस्ट सीरीज में टीम में होंगे या नहीं, जिसका जवाब मिल गया है।

अपने एक खासबातचीत के दौरान दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि, उनके मुताबिक अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं होना चाहिए। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया को उन्हें मौके देने चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है रहाणे को पहला मैच नहीं खेलना चाहिए। लगातार मौके देना जरूरी है और श्रेयस अय्यर ने पहले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने पहले ही टेस्ट में अय्यर ने शतक और अर्धशतक जड़ा। मैं उनपर भरोसा जताऊंगा और यही एक युवा बल्लेबाज चाहता है।

इसके साथ ही उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में हनुमा विहारी को मौका देने की बात कही। विहारी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला था जिसके बाद सेलेक्टरों पर सवाल खड़े होने लगे थे लेकिन इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका-ए के दौरे पर भेजा गया है जहां वो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लक्ष्मण का मानना है कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल को भी मौका नहीं मिलेगा क्योंकि राहुल-रोहित की जगह पक्की होगी। तीसरे नंबर पर पुजारा होंगे और चौथे पर विराट कोहली खेलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अश्विन और जडेजा दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह देने की बात कही है।