वनडे, टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट में भी रोहित शर्मा की कप्तानी का शानदार आगाज हुआ है। भारत ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टे़डियम में खेल गए दूसरे डे नाइट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर ली है।
रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले ही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को सफाया कर दिया है। टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने श्रीलंका को 238 रनों से भारी-भरकम अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपना नाम कर ली है। जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने श्रीलंकाई कप्तान समेत पूरी टीम के संघर्ष को तोड़ते हुए दूसरी पारी में सिर्फ 208 रनों पर समेट दिया और सीरीज अपने नाम की। भारत ने 28 साल बाद श्रीलंका का क्लीन स्वीप किया है।
इस मैच के दूसरे दिन ही भारत ने श्रीलंका को मुकाबले से बाहर कर दिया था। पहले तो श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 109 रनों पर समेट कर 144 रन की बढ़ ली। उसके बाद ऋषभ पंत के रिकॉर्ड सबसे जेत भारतीय अर्धशतक और श्रेयस अय्यर के दम पर भारत ने 303 के स्कोर पर पारी घोषित की और श्रीलंका को 447 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। इसके जवाब में श्रीलंका ने काफी संघर्ष किया लेकिन उसके बाद भी वो इस लक्ष्य को भेदने में नाकामयाब रहे।