वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज का आज आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया चार बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। इस बार केएल, राहलु, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन को शामिल किया गया है। इसके साथ ही चौथे बदलाव के तौर पर दीपक चाहर को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Also Read: India में लापता हुआ ड्वेन ब्रावो का सबसे अच्छा दोस्त, फोटो शेयर कर बोलें- पता चलते ही तुरंत बताएं!
टॉस के बाद दोनों टीमों नेम अपनी प्लेइंग इलेवन की भी घोषणा कर दी है। 2-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा जमा चुकी टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में तीसरे वनडे ये चार बदलाव किए हैं। वहीं, वेस्ट इंडीज की कप्तानी एक बार फिर से निकोलस पूरन के हाथ में है। इसके अलावा टीम में 1 बदलाव भी है। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेली जा रही ये 21वीं वनडे सीरीज है। भारत आज अगर वेस्ट इंडीज को हराता तो वो 3 मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा। ये वेस्ट इंडीज के खिलाफ उसकी पहली क्लीन स्वीप होगी। इससे पहले की 20 सीरीज में 2 बार वेस्ट इंडीज ने भारत को क्लीन स्वीप किया, पर भारतीय टीम उसका कभी सफाया नहीं कर पाई है।
ऐसी है प्लेइंग XI
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्ट इंडीज
शाई होप, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, डैरेन ब्रावो, शमारा ब्रुक्स, जेसन होल्डर,हेडन वाल्श जूनियर, फैबियन एलेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच