क्रिकेट युवराज सिंह को हरियाणा के हिसार जिले में गिरफ्तार किया गया है। उनपर जातिगत टिप्पणी करने के आरोप में हांसी शहर थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज है। क्रिकेटर पर आरोप है कि उन्होंने बीते साल रोहित शर्मा से लाइव चैट में युजवेंद्र चहल पर अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की थी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: हारे तो पाकिस्तान मत लौटना, IND-PAK मैच से पहले बाबर आजम को मिली धमकी
युवराज सिंह को गिरफ्तार करने के बाद हांसी पुलिस ने पूछताछ। हालांकि, इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर उन्हें औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया गया है। इस मामले में कुछ दिन पहले हाईकोर्ट ने उन्हें अग्रिम जमानत के आदेश दे दिए थे। इसी के चलते हांसी पुलिस ने उनकी औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी की, कुछ सवालों के जवाब उनसे जानें और फिर अग्रिम जमानत के कागजातों के आधार पर उन्हें छोड़ दिया गया। शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था और तीन घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप मे चहल की जगह राहुल चाहर क्यों? विराट कोहली ने बात दी असली वजह
क्या है मामला
बता दें कि, सोशल एक्टिविस्ट रजत कलसन ने पुलिस में की थी शिकायत, जिस पर युवराज के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। युवराज सिंह के ऊपर आरोप लगा था कि उन्होंने अनुसूचित जाति समाज के खिलाफ अपमानजनक व आपत्तिनक शब्द का इस्तेमाल किया। उनके खिलाफ रजत कलसन ने हांसी थाना शहर में SC-ST एक्ट व आईपीसी की कई और धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमें को खारिज करने के लिए युवराज सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसपर, कोर्ट ने युवराज के खिलाफ पुलिस की उत्पीड़न कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।