वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की वापसी हुई है और वो टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसके अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्हें वनडे टीम में लिया गया है। वहीं, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा को पहली बार टीम में खेलने का मौका मिला है। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Team India को हराने के बाद South Africa के हनुमान भक्त ने लगाया 'जय श्री राम का नारा'- वायरल हुआ पोस्ट
छह फरवरी से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। कुलदीप यादव की वापसी से टीम की थोड़ी हिम्मत बढ़ेंगी। क्योंकि, भारतीय टीम बीच के ओवरों में विकेट लेने के लिए तरह रही है इसी वजह से यादव को जगह मिली है। बल्लेबाजी में दीपक हूडा का दम देखने को मिलेगा। बता दें कि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिले 0-3 के क्लीन स्वीप के बाद स्पिनर्स की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और जयंत यादव कुल मिलाकर 59 ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाए थे। कोच राहुल द्रविड़ ने भी माना था कि बीच के ओवरों में टीम कहीं पीछे रह गई।
साल 2017-19 में कलाई के स्पिनर्स खूब चले हैं और ये कुलदीप और चहल की जोड़ी 'कुल्चा' उस दौरान खूब धणाल मचाई। बीच के ओवरों में इन दोनों ने बल्लेबाजों पर लगाम लगाकर रखा। अब यही भूमिका एक बार फिर से देखने को मिलेगी। इस बार माना जा रहा है कि टीम इंडिया अपने पुराने फॉर्म में एक बार फिर से धमाल मचाते हुए दिखने वाली है।
भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान
यह भी पढ़ें- Virat Kohli की शादी पर कमेंट करना शोएब अख्तर को पड़ा भारी- फैंस जमकर लगा रहे लताड़
भारत की टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, हर्षल पटेल