रविवार यानी की आज शाम से आईपीएल की महफिल सज रही है। मुंबई और चेन्नई आईपीएल के इस दूसके भेज में आमने-सामने होंगे। यूएई में कई खिलाड़ी जो पहले चरण में खेल रहे थे यहां नहीं आए हैं। फिर भी आईपीएल मजेदार होने वाला है। फैंस मजा आने वाला है क्योंकि भारतीय टीम के दो कप्तान आपस में भिड़ेंगे। टी20 में विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बनने वाले हैं। मुंबई इडियंस को छठी बार चैंपियन बनाने में रोहित कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वो टीम इंडिया की कमान संभालने से पहले आईपीएल में कप्तान के तौर पर जीत की हैट्रिक लगाएं। दूसरी ओर विराट कोहली अपने उपर ट्रॉफी न जीत पाने वाल कप्तान का टैग हटाने की कोशिश करेंगे। कोहली खुद तो साबित करने के लिए इस बार अपनी टीम आरसीबी के लिए जान झोंक देंगे।
आईपीएल 2021 की बात करें तो मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2021 के पहले हाफ में प्रदर्शन बेहतर रहा है। मुंबई इंडियंस इस समय प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर हैं। आईपीएल 2021 के बायो बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया था। अभी दिल्ली के 12 और चेन्नई के 10 अंक हैं। चेन्नई का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर है, लिहाजा एक समान अंक होने पर वह दिल्ली से आगे निकल जाएगी। वहीं, मुंबई की टीम जीत की स्थिति में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। मुंबई के अभी 8 अंक हैं।
टीम इंडिया को होगा फायदा
आईपीएल का दूसरा हाफ टी20 विश्व कप के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टॉप भारतीय खिलाड़ी सीधे इंग्लैंड से यूएई आए हैं और उनमें से अधिकतर अच्छे स्पिनरों के खिलाफ धीमी पिचों पर खेलना भी भूल गए होंगे। यह चरण विराट कोहली, रोहित शर्मा और अन्य भारतीय बल्लेबाजों को यूएई पिचों की गति और उछाल परिचित होने का अवसर देगा, जहां रन बनाना हमेशा उतना आसान नहीं होता जितना कि वानखेड़े या चिन्नास्वामी में होता है।
हार्दिक को दिखान होग दम
आईपीएल से कई खिलाड़ियों को खुद को परखने का मौका मिलगा। हार्दिक पंड्या के लिए यह आईपीएल किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं, जो रविवार को एक्शन में दिखेंगे। हार्दिक इंजरी के बाद से फॉर्म से जुझ रहे हैं। वो गेंदबाजी नहीं करते सारा फोक्स बल्लेबाजी पर लगा रहे हैं। ऐसे में भारत को हार्दिक के फॉर्म की जरुरत है। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ओवर में मैच का रुख बदल सकते हैं।
IPL छोड़ पाकिस्तान जा रहे हैं क्रिस गेल! खुद किया ऐलान, बोले-मेरे साथ पाकिस्तान…