Hindi News

indianarrative

IPL 2022: हार्दिक पांड्या को अभी से सता रही गुजरात टाइटंस की जीत का चिंता, राशिद खान बने मुसीबत

Courtesy Google

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले सभी प्रमुख खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करने का आदेश दिया और यह कदम ठीक भी है क्योंकि पिछले साल हुए आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आईपीएल में हुए चोटिल के दौरान काफी मिस किया। ऐसे में बोर्ड अब बिल्कुल नहीं चाहता कि यह गलती दोबारा दोहराई जाए। इसलिए बोर्ड ने यह फैसला सुनाया हार्दिक पांड्या ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता बढ़ने पर आया अपडेट, मोदी सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान

गुजरात टाइटंस ने राहत की सांस ली क्योंकि हार्दिक पांड्या गुजरात की तरफ से इस बार आप को कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं हालांकि अभी पांड्या की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। हार्दिक पांड्या के सामने सबसे बड़ी चुनौती है टीम को एक बनाए रखने की साथ ही राशिद खान का इस्तेमाल कैसे करना है। यह सबसे जरूरी बात है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद ने राशिद खान का इस्तेमाल काफी अच्छे से किया था। जब केन विलियमसन फसते थे किसी मैच में तो राशिद खान पर हमेशा भरोसा किया जाता अब हार्दिक पांडे को यह फैसला लेना है कि राशिद खान का यूज किस तरह करना है।

यह भी पढ़ें- पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान में फैला कोरोना, भारत पर भी क्या मंडरा रहा खतरा, आ सकती है चौथी लहर?

क्या उन्हें मिडिल ओवर्स में लाना है या फिर जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद में शुरुआत के 10 ओवर में स्पेल कराया और उसके बाद स्लॉग ओवर्स में स्पेल कराया उसी रणनीति पर आगे बढ़ना है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या को अपनी फिटनेस भी बनाए रखनी है क्योंकि बीसीसीआई ने बोल रखा है कि आईपीएल के बीच में भी फिटनेस टेस्ट कराया जा सकता है। जिसमें अगर खिलाड़ी पास नहीं कर पाए तो उनको आईपीएल में ही रुकना पड़ेगा यकीन मानिए हार्दिक पांड्या के कंधों पर इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं।