भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों के बीच हमेशा उत्साह देखने को मिलता है, लेकिन दोनों ही देश आपसी राजनीतिक संबंधों में लगातार बढ़ रहे तनाव के कारण साल 2013 के बाद एक-दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला है। इस वजह से दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग आईपीएल में भी कुछ सालों से पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं खेल रहे हैं। बीते 8 साल में ये दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ती नजर आती हैं। पाकिस्तान के क्रिकेटर कई सालों से इस लीग का हिस्सा नहीं बन सके हैं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की जमीन पर जिंदगी भर नहीं रखा कदम, बप्पी लहरी ने खाई थी कसम
पाकिस्तान के एक पत्रकार ने आईपीएल नीलामी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी पत्रकार का मानना है कि अगर शाहीन अफरीदी आईपीएल मेगा नीलामी का हिस्सा होते, तो इस तेज गेंदबाज को 200 करोड़ रुपये की बोली मिलती। उन्होंने ट्वीट करके लिखा- 'अगर, शाहीन शाह अफरीदी आईपीएल नीलामी में होते। वह 200 करोड़ में जाते।' फैन्स हालांकि उनके इस दावे को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। शाहीन इस समय विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से हैं, लेकिन 200 करोड़ काफी ज्यादा है। जिसके कारण फैंस ने उनको काफी ट्रोल किया है।
यह भी पढ़ें- भारत की मदद के दम पर यूक्रेन संकट से निपट रहा अमेरिका, कई देश बने गवाह!
आपको बता दें कि 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी में 204 खिलाड़ियों पर बोली लगी। वहीं 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम बनाने के लिए लगभग 552 करोड़ रुपये खर्च किए। इस नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन सबसे महंगे बिके। उन्हे मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। पाकिस्तान के खिलाड़ियों को छोड़ दे, तो दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट प्रतिभाएं आईपीएल 2022 मेगा नीलामी का हिस्सा थीं।