Hindi News

indianarrative

IPL 2022 Retention: CSK से ब्राओ-डुप्लेसी का कटा पत्ता! इन 4 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

IPL 2022 Retention: CSK से ब्राओ-डुप्लेसी का कटा पत्ता!

अगले साल होने वाले आईपीएल के 15वें सीजन से पहले रिटेंशन की प्रक्रिया 30 नवंबर को खत्म हो जाएगी। इसके बाद फैंस और फ्रैंचाइजी सभी की नजरें अगले साल के मेगा ऑक्शन पर टिकी होंगी जो टीमों की सूरत तय करेगी। अगले साल आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें होंगी। लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई टीमें पहली बार लीग में हिस्सा लेंगी। इस बीच चार  बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स IPL 2022 के लिए किन खिलाड़ियों को रिटने करने वाली है और किसे नहीं यह सवाल हर किसी का है।

यह भी पढ़ें- IND VS NZ: रहाणे होंगे टीम इंडिया से बाहर या नहीं- देखिए राहुल द्रविड़ ने क्या कहा

खबरों की माने तो, चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने वो चार खिलाड़ी तय कर लिए हैं जिन्हें वो टीम में बरकरार रखेगी। बड़ी बात ये है कि इन खिलाड़ियों में ना तो फाफ डुप्लेसी हैं और ना ही सैम कर्रन, जोश हेजलवुड़ जैसे खिलाड़ी को भी टीम रिटेन नहीं करने जा रही है। CSK सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी को ही रिटने करने वाली है। चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी की वजह से एक बड़ा ब्रांड है और इस खिलाड़ी ने टीम को जबरदस्त कामयाबी भी दिलाई है। धोनी के अंदर अभी क्रिकेट बाकी है और इसीलिए टीम उन्हें रिटेन कर रही है।

माही के बाद रवींद्र जड़ेजा की भी टीम में पक्ति जगह है। CSK जड़ेजा को भी रिटने करने वाली है। जड़ेजा टीम के स्टार खिलाड़ी हैं जो गेंद, बल्ले और फील्डिंग से टीम को कई मैच जिता चुके हैं। जड़ेजा ने पिछले सीजन में 12 मैचों में 75 से ज्यादा की औसत से 227 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट भी 145 से ज्यादा था। इसके अलावा उन्होंने 13 विकेट भी चटकाए थे।

यह भी पढ़ें- R. Ashwin ने कहा जिस दिन ऐसी नौबत आएगी ले लूंगा संन्यास

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर भी कहा जा रहा है कि CSK इस युवा खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विनर गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन ठोके थे और ये आंकड़े उन्हें रिटेन करने के लिए काफी हैं। टीम विदेशी खिलाड़ी मोइन अली को रिटने कर सकती है।