Hindi News

indianarrative

IPL 2022: Ravindra Jadeja हुए फ्लॉप तो Dhoni को Raina और Moeen Ali की आई याद!

Courtesy Google

आईपीएल 2022 में चेन्नई और कोलकाता के बीच पहला मुकाबला हुआ। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से मात दी है। रविंद्र जडेजा की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। खबर है कि सीएसके की टीम को दो खिलाड़ियों की कमी महसूस हो रही है। जिनके दम पर शायद सीएसके मैच जीत जाती। आखिरकार वे दो खिलाड़ी कौन है जिनके दम पर सीएसके यह मैच जीत सकती थी। तो चलिए उन दो खिलाड़ियों के नाम हम आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ें- DC vs MI IPL 2022: पाकिस्तान दौरे पर ये खिलाड़ी, नहीं खेल पाएंगे मैच, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगी जंग

सुरेश रैना- पहला नाम जिस खिलाड़ी का सामने आता है वो हैं सुरेश रैना । जी हां, क्योंकि जबसे रैना इस साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं तबसे यही खबरें आ रही थी कि आखिरकार सीएसके, सुरेश रैना को पुरे आईपीएल मिस जरूर करेगी। सुरेश रैना को 'Mr IPL' के नाम से जाना जाता है। सीएसके कल के मुकाबले के बाद से सुरेश रैना को काफी ज्यादा मिस करने वाली है। सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने बल्ले से 5000 से ज्यादा रन दिए हैं। अब ऐसे में धोनी और जडेजा उनको लेकर विचार कर सकते हैं।  

यह भी पढ़ें- Imran Khan आज इस्लामाबाद रैली में करेंगे कोई बड़ा धमाका! विपक्ष को देंगे तगड़ा झटका

मोईन अली- मोईन अली जिस तरह से अपना बल्ला और अपनी गेंद को घुमाते हैं कहीं न कहीं महेन्द्र सिंह धोनी और जडेजा उनको मैदान पर काफी याद कर रहे होंगे। क्योंकि कल जिस तरह से सीएसके के सलामी बल्लेबाजों की पारी चंद मिनटों में सिमट गई उसके बाद पूरी टीम मोइन अली को जरूर याद की होगी। मोईन अली ने अपने आईपीएल करियर में 34 मैच में 666 रन अपने बल्ले से दिए हैं। साथ ही उन्होंने 34 मैच में 469 रन गवांकर 16 विकेट भी चटकाए हैं। मोईन अली देरी से भारत का वीजा मिलने और कोविद प्रोटोकॉल्स को समय से पूरा न कर पाने के कारण पहले मुकाबले से बाहर हो गए। लेकिन अब उनको आप अगले मैच यानी की सीएसके के दूसरे मुकाबले में खेलते हुए जरूर देखेंगे।