Hindi News

indianarrative

ईरान के इस चैंपियन बॉक्‍सर को मिलेगी सजा-ए-मौत, जानें क्या है पूरा मामला

courtesy google

ईरान में जारी आर्थिक भ्रष्‍टाचार का विरोध करना बॉक्सर मोहम्‍मद जवाद को महंगा साबित हुआ। बताया जा रहा है कि मोहम्‍मद जवाद को नवंबर 2019 में विरोध प्रदर्शनों के लिए मौत की सजा दी जा सकती है। इससे पहले सितंबर 2020 में एक पहलवान नाविद अफकारी को फांसी की सजा दे दी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाविद को बचाने के लिए अभियान चलाने वाली पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता मसीह अलीनेजाद ने मोहम्‍मद जवाद को मिली सजा के बारे में दुनिया को बताया है।

यह भी पढ़ें- Weather Update: कई दिनों बाद दिल्ली में पड़ी कड़ाके की ठंड, जानें सर्दी से कब मिलेगी राहत?

मसीह ने ट्वीट करके कहा- 'ईरान में एक और एथलीट को नवंबर 2019 में प्रदर्शन करने के लिए‍ मौत की सजा का ऐलान किया गया है। मोहम्‍मद जवाद एक बॉक्सिंग चैंपियन हैं। उन्‍हें धरती पर भ्रष्‍टाचार फैलाने के आरोप में मौत की सजा दी गई है।' मसीह ने दुनिया से अपील की, 'हम ईरानी पहलवान नाविद अफकारी को नहीं बचा पाए थे। दुनियाभर के एथलीट इस बार हमारी मदद कर सकते हैं। इस बार मोहम्‍मद जावेद वफाइई ईरान में देशव्‍यापी प्रदर्शनों में हिस्‍सा लेने के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- जिंदगी तबाह कर देती ये 'गलतियां', पुरुष को बनाती है नपुंसक, खत्म कर देती है पति-पत्नी के बीच का प्यार

नाविद अफकारी के बाद ईरान में दो और एथलीटों को फांसी की सजा दी गई थी। बॉक्‍सर अली मुतैरी को जेल के अंदर बहुत ज्‍यादा प्रताड़‍ित किया गया था। इसके अलावा चैंपियन रेसलर मेहदी अली हुसैनी को भी पिछले साल फांसी की सजा दी गई थी। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो ईरान में हर साल करीब 250 लोगों को फांसी दी जाती है। ईरान में क्रेन से लटकाकर क्रूरतापूर्ण तरीके से भी फांसी दी जाती है। इसके अलावा कोड़े भी बरसाए जाते हैं। पहलवान नाविद अफकारी के लिए तो तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी अपील की थी लेकिन उनकी अपील को ईरान ने अनसुना कर दिया था।