Hindi News

indianarrative

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से पहले इस दिग्गज का बड़ा बयान, बोलें- कप्तानी में सर्वश्रेष्ठ हैं कोहली

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम चयन से पहले इस दिग्गज का बड़ा बयान

अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी और इसके लिए टींम का सेलेक्शन किसी भी वक्त हो सकता है। लेकिन इससे पहले विराट कोहली की कप्तानी को लेकर हो हल्ला हो रहा है। और उनके काबिलियत पर शक किया जा रहा है। इस बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ऐसे लोगों के मुह पर तमाचा मारते हुए विराट कोहली को टेस्ट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। न्यूजीलैंज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद पठान ने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हैं।

बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली जीत घरेलू मैदान में पिछले 8 साल में भारत की लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत है। भारतीय टीम ने अपने घर में साल 2013 के बाद से कोई भी सीरीज नहीं गंवाई है और ज्यादातर इसमें मुकाबले भारत ने कोहली की कप्तानी में जीते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली ने कहा कि, साउथ अफ्रीका दौरा हमारे लिए बड़ा चैलेंज होगा। हमने अभी तक वहां टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार हमारे पास मौका है, हम वहां वो करना चाहते हैं जो अब तक नहीं किया।

इरफान पठान ने अपने ट्वीट में भारत के दो सफल टेस्ट कप्तानों के बीच के जीत प्रतिशत के फासले को भी बताया है। उन्होंने लिखा कि विराट कोहली की जीत का प्रतिशत टेस्ट में 59.09 है। जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय कप्तान का 45 फीसद। विराट इस वक्त के मौजूदा टेस्ट कप्तानों, जिन्होंने कम से कम 10 टेस्ट में कप्तानी की, उनके बीच भी जीत के मामले में अव्वल हैं।

विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने मुंबई टेस्ट 372 रनों से जीता है जो कि रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही। इस शानदार जीत के साथ भारत ने न्यूडीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है