Hindi News

indianarrative

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉक्नर ने पैसे नहीं मिलने पर छोड़ा पाकिस्तान सुपर लीग- कहा झूठा है पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉक्नर ने पैसे नहीं मिलने पर छोड़ा पाकिस्तान सुपर लीग

पाकिस्तान की एक बार फिर से इंटरनेशनल लेवल पर बेइज्जती हुई है। इस बार आतंकवाद के चलते नहीं बल्कि क्रिकेट को लेकर पाकिस्तान ने अंतरारष्ट्रीय लेवल पर अपनी किरकिरी करवाई है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉक्नर (James Faulkner) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से अपना नाता तोड़ते हुए शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को छोड़ दिया। उन्होंने पीसीबी पर अपने अनुबंध का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पीसीबी और पीएसएल प्रबंधन पर झूठ बोलने और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात रखी जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सारी पोल खुल गई।

Also Read: IND vs WI: विराट कोहली टीम इंडिया से हुए बाहर! सीरीज के आखिरी मैच से पहले लौटे घर

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर पैसे नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2022) को बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट गए हैं। फॉक्नर ने पीसीबी पर पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया है कि, 'मैं पाकिस्तान क्रिकेट फैंस से माफी मांगता हूं। दुर्भाग्यवश मुझे आखिरी दो मैचों से हटना पड़ा। पीसीबी की तरफ से मेरी तय सैलरी का भुगतान नहीं करने की वजह से मुझे ये कदम उठाना पड़ा है। मैं यहां पूरी अवधि के दौरान रहा, लेकिन बोर्ड ने मुझसे झूठ बोलना जारी रखा।'

Also Read: IND vs WI 2nd T20: पुराने अंदाज में लौटे विराट कोहली, खुश हुए नए कप्तान- बोलें अब आएगा मजा!

इसके बाद उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, लीग छोड़ने में दुख होता है, क्योंकि मैं पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट को वापस लाने में मदद करना चाहता था। यहां काफी युवा प्रतिभा हैं और फैंस अद्भुत हैं, लेकिन जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया गया वह पीसीबी और पीएसएल की तरफ से अपमानित करे जैसा है। मुझे यकीन है कि आप सभी मेरी स्थिति को समझते हैं। बता दें कि, पीएसएल 2022 में फॉक्नर क्वेटा ग्लैडियेटर्स का हिस्सा थे। उन्होंने इस सीजन में छह मैचों में छह विकेट लिए हैं। उनकी टीम 9 में से 3 मैच जतकर प्वॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कारनामों के चलते इस क्रिकेटर को बीच में ही लीग को छोड़ना पड़ा। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने झूठ को दबाने के लिए अनाप-सनाप बातें करनी शुरू कर दी है।