Hindi News

indianarrative

Junior Hockey World Cup के सेमीफाइनल में हार गया भारत, जर्मनी ने 4-2 से हराया

Junior Hockey World Cup

भारतीय जूनियर हॉकी टीम शुक्रवार को जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जर्मनी से हार गई। इस हार के साथ ही दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों 2-4से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 2016में लखनऊ में अपनी ही जमीन पर आयोजित जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में बेल्जियम को हराकर खिताब जीता था।

जर्मन टीम का सामना फाइनल में अर्जेंटीना से होगा। वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान के लिए फ्रांस का सामना करेगी। जिसे पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में हराया।  भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में जर्मनी ने शुरुआत से ही भारतीय टीम के ऊपर दबाव बना लिया था। पहले क्वार्टर में ही जर्मनी के लिए एरिक क्लेनलिन ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को 1-0की बढ़त दिला दी। यह जर्मनी का मैच में दूसरा पेनाल्टी कार्नर था। मैच के 21वें मिनट में जर्मनी ने अपनी बढ़त बढ़ा ली। लगातार हो रहे जर्मन अटैक से भारतीय गोल के पास अफरा-तफरी मची और इसका फायदा उठाते हुए फिलिप होल्जमुलर ने गेंद को गोल में डाल दिया।

भारतीय हॉकी टीम ने चौथे क्वार्टर में भी आक्रामक खेल दिखाया। लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सकी। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने कई प्रयास किए पर गोल करने में कामयाब नहीं हो सके। मैच के आखिरी मिनट में बॉबी सिंह धामी ने गोल कर सिर्फ हार के अंतर को कम किया। भारतीय टीम को 2-4 से हार कर मैदान से बाहर आना पड़ा। अब  खिताब के लिए जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला होगा। वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान के लिए फ्रांस का सामना करेगी। जिसे पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में हराया।