Hindi News

indianarrative

लाल सिंह चड्ढा पर सिख-इंग्लिश क्रिकेटर Monty Panesar ने Aamir Khan को जमकर लताड़ा, कह डाली ये बड़ी बात

'लाल सिंह चड्ढा' पर भड़के मोंटी पनेसर

बॉलीवुड के मिस्टर मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होने के बाद से लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। विवाद अब केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी होने लगा है।  दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर आउट होने के बाद से ही फिल्म लगातार विवादों में घिरी पड़ी है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म का बॉयकॉ ट्रेंड कर रहा है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर आमिर खान को आइना दिखलाया है। मोंटी पनेसर ने कहा है कि फिल्म में इंडियन आर्मी और सिखों का अपमान किया गया है। भारतीय मूल के सिख इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने कहा कि आमिर खान की यह हरकत नाकाबिले बर्दाश्त है।

क्या बोले मोंटी पनेसर?

दरअसल, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर का मानना है कि यह फिल्म भारतीय सेना और सिखों का अपमान करती है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है। इसके अलावा पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने #BoycottLalSinghChadda का इस्तेमाल भी किया है। गौरतलब है कि मोंटी पनेसर भारतीय मूल के हैं, उन्होंने इंग्लैंड के लिए 50टेस्ट और 26वनडे इंटरनेशनल मैच में क्रमशः 167और 24विकेट अपने नाम किया है।

साल 1994में हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' आई थी, लाल सिंह चड्ढा उसी फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में एक कम आईक्यू वाला शख्स अमेरिकी सेना में भर्ती होता है। मोंटी पनेसर के मुताबिक, हॉलीवुड फिल्म का मतलब बनता है क्योंकि वियतनाम वॉर की जरूरत पूरी करने के लिए अमेरिकी सेना लो आईक्यू वाले शख्स को सेना में शामिल कर रही थी, लेकिन बॉलीवुड में इस फिल्म का कोई मतलब नहीं है। यह फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है।

भारत में इस फिल्म को लेकर हो रहे विरोध पर आमिर खान ने माफी मांगी है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का बयान आया है कि आमिर खान ऐसी फिल्में बनाते ही क्यों हैं जो उन्हें माफी मांगनी पड़ती है।