आईपीएल 2022 की शुरुआत होने से पहले टीमों के बड़े-बड़े प्लेयर्स या तो चोटिल हो रहे हैं या फिर अपना नाम वापस ले रहे हैं। मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और गुजरात की टीम सभी परेशान हैं। अगर चेन्नई की बात करें तो धोनी की इस टीम के दिन कुछ ज्यादा अच्छे नहीं चल रहे हैं। पहले दीपक चाहर उसके बाद ऋतुराज। अब खबर ये है कि मोईन अली भी पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। दरअसल पिछले कुछ दिनों आपको बताया था कि वीजा परमिट की वजह से मोईन अली को भारत आने में देरी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोईन अली को अभी तक वीजा प्रोसेस क्लियर नहीं हुआ है। ऐसे में चेन्नई के पहले मैच में उनका खेलना लगभग असंभव सा लग रहा है। अगर ऐसा हुआ तो धोनी के लिए ये एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि ऋतुराज और दीपक के बाद मोईन अली चेन्नई के प्रमुख खिलाड़ी हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के साथ हुई सीरीज में दीपक चोटिल हो गए थे। उसके बाद ऋतुराज भी चोटिल हो गए थे। हालांकि दीपक चोट से उभर चुके हैं। लेकिन क्या पहला मैच खेलेंगे इस पर सवाल खड़े हुए हैं। धोनी के पास इस बार आईपीएल में रैना नहीं हैं। ऐसे में धोनी की प्लानिंग क्या रहने वाली हैं ये देखने वाली बात रहेगी।
गौरतलब है कि आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से शुरू हो जाएगा और इसी बीच बीसीसीआई की तरफ से जानकारी दी गई है कि स्टेट गवर्नमेंट की तरफ से 25 फ़ीसदी लोगों की अनुमति तो है लेकिन जैसे-जैसे यह लीग आगे बढ़ती जाएगी और कोरोना अगर काबू में रहा तो और ज्यादा फैंस को सरकार की तरफ से मैदान में जाने की अनुमति मिल जाएगी। यह बड़ी खबर फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. क्योंकि साल 2019 का आईपीएल फैंस के लिए आखिरी आईपीएल था जो उन्होंने मैदान में बैठकर देखा था।