Hindi News

indianarrative

IND vs SA: सीरीज शुरू होने से पहले ही घायल हुआ अफ्रीका, चोट से तेज गेंदबाज हुआ बाहर

IND vs SA

भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लग गया है. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से मंगलवार को बाहर हो गए। आपको बता दें कि एनरिक नोर्किया टेस्ट टीम नें चुने जाने से पहले भी चोट से जूझ रहे थे।

सीएसए से जारी बयान के मुताबिक, प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीकी) गेंदबाज एनरिक नॉर्किया लगातार चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। दुर्भाग्य से वह टेस्ट मैच में गेंदबाजी के लिए पर्याप्त रूप से उबरने में सफल नहीं रहे। वह चोट से उबरने के लिए विशेषज्ञों से सलाह ले रहे है। अभी उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है। नॉर्किया ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है।

एनरिक नोर्किया ने इस साल 5 टेस्ट मुकाबलों में 25 विकेट झटके हैं. 28 वर्षीय नोर्किया लंबे समय से अपनी फिटनेस से परेशान हैं. नोर्किया ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47 विकेट हासिल किए. नोर्किया ने अपने टेस्ट डेब्यू भारत के खिलाफ 2019 में पुणे में किया था. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट तीन से सात जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग जबकि तीसरा टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज 2021-2023 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।

यह भी पढ़ें- Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल में जापान से 5-3 से हारा भारत, ब्रॉन्ज मेडल के लिए अब पाकिस्तान से होगी टक्कर