Hindi News

indianarrative

T20 WC, IND vs SCO: रोहित-राहुल की मार से दहला स्कॉटलैंड, टीम इंडिया ने 39 बॉल में पूरा किया टारगेट

Team india

टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया है। भारत ने 6.3 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत की उम्मीद अब सेमीफाइनल में जाने के लिए बंध गई है। केएल राहुल ने एक विस्फोटक फिफ्टी ठोक दी है। राहुल ने सिर्फ 18 गेंदों में 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से अपना 14वां अर्धशतक पूरा किया। रोहित शर्मा ने 30 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

इसके पहले टॉस हारकर पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने काइल कोएत्जर (1) को क्लीन बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। SCO को दूसरा झटका शमी ने जॉर्ज मुनसे (24) को आउट कर पहुंचाया। 7वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने तीसरी गेंद पर रिची बेरिंगटन (0) और छठी गेंद पर मैथ्यू क्रॉस (2) को आउट कर स्कॉटलैंड की कमर तोड़कर रख दी। जडेजा यही नहीं रूके और माइकल लिस्क (21) को आउट कर भारत को 5वीं कामयाबी दिलाई। क्रिस ग्रीव्स (1) का विकेट आर अश्विन के खाते में आया।

भारत की ओर से शमी ने 3 विकेट, जडेजा ने 3 विकेट और बुमराह 2 विकेट लेने में सफल रहे, इसके अलावा 1 विकेट अश्विन को मिला। स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुन्से ने 24 रन बनाए। अब भारत को दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए। इसके बाद भारत नामीबिया के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल कर अपना नेट रन न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों से बेहतर कर ले। इस स्थिति में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।