नागालैंड की एक ताइक्वांडो टीम ने चीन के मार्शल कलाकारों द्वारा बनाए गए सबसे ऊंचे किक के 11 साल पुराने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया है।
चीनी 2012 से 14 फीट और 2 इंच ऊंची मार्शल आर्ट किक (असिस्टेड) के साथ रिकॉर्ड बनाए हुए थे। दीमापुर स्थित फेथ इन एक्शन मार्शल आर्ट्स अकादमी की प्रतिभाशाली नागालैंड टीम ने 14 फीट और 5 इंच ऊंची किक के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया।
यह असाधारण उपलब्धि 5 जुलाई को मुंबई में रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निर्णायक ग्लीन मैक्ग्रा और स्वप्निल डांगरीकर की उपस्थिति में पूरी की गयी ।
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने ट्विटर पर अपनी शुभकामनायें देते हुए ट्वीट किया: “मुझे यह जानकर ख़ुशी हुई कि नागालैंड के फेथ इन एक्शन ने एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।”