पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को अपने तकिया से इतना प्यार है कि वो जहां भी जाते हैं इस साथ लेकर जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें रिजवान अपने साथ एक सफेद रंग का तकिलाय लिए हुए दुबई एयरपोर्ट से बांग्लादेश के लिए रवाना हो रहे थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई कि आखिर ऐसा क्या खास है कि वो इस तकिया को नहीं छोड़ रहे। इसपर उन्होंने बताया है कि वो क्यों इसे अपने साथ लेकर चल रहे थे।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टीम इंडिया तो न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसे तैयार कर रहे हैं Rahul Dravid
एक यूट्यूह चैन पर इंटरव्यू के देते हुए रिजवान ने बताया कि, तकिये के मुद्दे पर, यह मेरा इलाज से संबंधित तकिया है जिसें में अपनी गर्दन को ठीक रखने के लिए उपयोग करता हूं क्योंकि एक विकेटकीपर के तौर पर मेरी गर्दन में हमेशा तकलीफ रहती है क्योंकि मैं विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी करते हुए लगातार हेलमेट पहनता हूं। इससे कई बार गर्दन की मशल्स टाइट हो जाती हैं। इसलिए मैं मेडिकेटेड तकिया यूज करता हूं ताकि मैं आराम से सो सकूं। आप जानते हैं कि जब आप ठीक हो रहे होते हैं तो जरूरी है कि अच्छी नींद लें। इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
Mohammad Rizwan speaks about why he always carries his pillow with him.
Watch full video: https://t.co/R8J23eqvJa#BANvPAK | #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/8TUbi09q9f
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 15, 2021
इसके आगे उन्होंने कहा कि, कई बार, आप मुझे उस तकिये के साथ सफर करते हुए देखते हैं क्योंकि मैं किसी तरह का जोखिम नहीं ले सकता। मैं इस तकिये के बिना एक रात भी नहीं गुजार सकता है, इसलिए मैं हमेशा इसे अपने साथ लेकर चलता हूं ताकि कोई परेशानी नहीं हो।
यह भी पढ़ें- LGBTQ+ में उलझ गए विराट कोहली, उनके रेस्टोरेंट में समलैंगिकों की नो एंट्री
बता दें कि, पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार कर बाहर हो गई थी। इस मैच से पहले रिजवान अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालांकि, वो सेमीफाइनल खेले थे और 52 गेंद में 6 रनों की अहम पारी खेली थी। पाक टीम बांग्लादेश पहुंच चुकी है लेकिन रिजवान ने सोमवार को टीम के अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया।