Hindi News

indianarrative

कीवियों पर हल्ला बोलने के लिए तैयार बैठी है Team India, रोहित शर्मा संग Rahul Dravid ने ये बनाई है रणनीति

टीम इंडिया तो न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसे तैयार कर रहे हैं Rahul Dravid

टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हराते हुए लगातार तीसरी दर्ज की लेकिन, पहले दो मैच गंवाने की वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई और ऐसा 9 साल बाद हुआ जब टीम इंडिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। इसी के साथ कप्तान के तौर पर विराट का यह टी-20 में आखिरी मैच था। अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज की जमकर तैयारी कर रही है और खिलाड़ियों को खुद राहुल द्रविड़ अलग अंदाज में तैयार कर रहे हैं जिसका वीडियो सामने आया है।

यह भी पढ़ें- T20 WC Prize Money: मालामाल हुआ Australia, पाकिस्तान को भी मिले करोड़ों- देखिए India को क्या मिला

सोमवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से पहले कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पिच की पढ़ाई करते नजर आए उसके बाद प्रैक्टिस के लिए मैदन पर उतरे। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज बतौर हेड कोच राहुल ड्रविड़ औऱ कप्तान रोहित शर्मा के लिए पहली बड़ी सीरीज है और यही वजह है कि दोनों इसे जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

BCCI ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पहले दिन के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड कीवियों के खिलाफ रणनीति बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहुल द्रविड़ खुद रोहित शर्मा को नेट्स पर थ्रो डाउन करा रहे हैं, लेकिन साथ ही आप देखेंगे कि हिटमैन अश्विन और दूसरे गेंदबाजों की गेंदों पर भी शॉट खेल रहे हैं। बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुनी हुई भारतीय टीम युवा है। ऐसे में इस वीडियो से साफ है कि कीवी टीम पर हल्ला बोलने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और दूसरे अनुभवी बल्लेबाजों पर होगी।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 का शेड्यूल हुआ जारी- ऑस्ट्रेलिया के 7 मैदानों पर होंगे 45 मैच- इस दिन होगा फाइनल

इस प्रैक्टिस के एक दिन पहले रोहति शर्मा और राहुल ड्रविड़ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की पढ़ाई करते नजर आए थे। इस पिच की बात करें तो यहां पर इससे पहले इंटरनेशनल मुकाबला तो हुआ है लेकिन टी20 मुकाबला पहली बार खेला जाएगा। वहीं, इस मैदान पर टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है। भारत ने यहां खेले 12 वनडे में से 8 जीते हैं जबकि ड्रॉ रहा।