Hindi News

indianarrative

अब किसके दम पर Pakistan क्रिकेट टीम भरेगी उड़ान, खुद के ही तेज गेंदबाज को करना पड़ा बैन

बैन हुआ Pakistan का यह तेज गेंदबाज

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को गेंदबाजी करने से बैन कर दिया गया है। इस बात की जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से दी गई है। पिछले महीने सिडनी थंडर से खेलते हुए उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की गई थी। 21 जनवरी को लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस में हुए टेस्ट के दौरान पता चला कि हसनैन जब गुड लैंग्थ, फुल लैंग्थ, बाउंसर और स्लो बाउंसर फेंकते हैं तो उनकी कोहनी आईसीसी के 15 डिग्री के नियम को लांघती है। हसनैन लगातार 145 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंक सकते हैं।

Also Read: Virat Kholi ने U19 WC Final से पहले टीम इंडिया से की बात, कहा- जितना है तो गांठ बांध लो मेरी बात!

इस बैन के बाद पाकिस्तान का ये तेज गेंदबाज अब अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली घरेलू सीरीज में नहीं खेल सकेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबे अरसे बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी। इसी के साथ वह इस समय जारी पाकिस्तान सुपर लीग में भी नहीं खेल पाएंगे और उन्हें तुरंत प्रभाव से अपने एक्शन को सुधार करने के लिए काम करना होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा है कि वह हसनैन के एक्शन को सही करने में उनकी मदद करेगी और उनके लिए कोच नियुक्त करेगी ताकि वह जल्दी से जल्दी वापसी कर सकें।

Also Read: ICC U19 World Cup: टीम इंडिया के आसपास भी नहीं पहुंच सकी ऑस्ट्रेलियाई टीम- 50-60 रनों से नहीं इतने रनों से हुई जीत

पीसीबी ने अपने गेंदबाजी विशेषज्ञों के साथ मिलकर इस बात पर चर्चा की है और इस बात को लेकर आश्वस्त है कि समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। पीसीबी अब गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त करेगी जो हसनैन के साथ काम करेगा ताकि वह अपने गेंदबाजी एक्शन को सुधार सकें और दोबारा जांच के लिए तैयार रहें। बता दें कि, हसनैन ने बीबीएल में दो जनवरी को सिडनी थंडर के लिए डेब्यू किया था और इसी मैच में अंपायरिंग कर रहे गेरार्ड अबूड ने उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की थी। तब तक वह कुल 70 टी20 मैच खुल चुके थे जिसमें से 18 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। इसके अलावा आठ वनडे भी खेल चुकी हैं।