पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। एक तरफ सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम पाकिस्तान की जीत के हीरो बने, वहीं दूसरी ओर फील्डिंग के दौरान मोहम्मद हसनैन और इफ्तिखार अहमद ने अपनी फजीहत करवा दी। खराब फील्डिंग के बाद एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गए। कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के सीरीज का अंतिम टी20 मैच खेला जा रहा था। निकोलस पूरन की टीम पहले दो टी20 मैच हार चुकी थी और तीसरे में भी उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में वेस्टइंडीज की हार से ज्यादा पाकिस्तान की खराब फील्डिंग की चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें- 'रेप रोक न सको तो लेटकर मजे लो' वाले बयान पर खौला जया बच्चन का खून, सुनें पूरा बयान
इन दोनों ने साल 2008 की उस घटना को याद दिला दिया, जिसका वीडियो आज भी सोशल मीडिया में घूमता रहता है। उस वक्त भारी गलतफहमी की वजह से सईद अजमल और शोएब मलिक ने एक आसान से कैच टपका दिया था। वेस्टइंडीज टीम की पारी के 8वें ओवर में हुई, जब मोहम्मद नवाज बॉलिंग कर रहे थे और शामराह ब्रूक्स बल्लेबाजी कर रहे थे। हसनैन और इफ्तिखार दो फील्डर थे, जो ब्रूक्स के आउट करने के लिए पूरा करने के लिए जुटे थे। लेकिन दोनों पाकिस्तानी फील्डरों ने हाथ में आए इस मौके को गंवा दिया।
Hasnain Paying a Tribute to Ajmal's Famous Catch 😂😂😂🤣🤣🤣 pic.twitter.com/aJHFolGjDm
— Taimoor Zaman (@taimoorze) December 16, 2021
यह भी पढ़ें- विश्व युद्ध की आहट से कांपी दुनिया! यूक्रेन और रूस के बीच जंग में कौन देगा किसका साथ?
हसनैन और इफ्तिखार ने जैसे ही यह बेहद आसान कैच छोड़ा, दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। सोशल मीडिया में इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। कुछ लोग यह तक कह रहे हैं कि पाकिस्तान के जूनियर खिलाड़ी अब सीनियर की राह पर हैं। ये देश कभी भी लोगों को हंसाने में कसर नहीं छोड़ता। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। मेहमान टीम की तरफ से निकलस पूरन ने 64, जबकि शमर ब्रूक्स ने 49 रन की पारी खेली।