Hindi News

indianarrative

विराट कोहली के इस्तीफे से खुश हुआ पाकिस्तान, टीम इंडिया में फूट डालने के दिया यह गंदा बयान

courtesy google

विराट कोहली ने अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़कर फैंस को हैरान कर दिया है। अब कोहली बतौर कप्तान टीम इंडिया में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, क्योंकि टी-20 से वो पहले ही इस्तीफा दे चुके थे जबकि वनडे में उनकी जगह रोहित शर्मा को कैप्टन चुना गया था। अब पूरे मामले पर वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। सभी के अपने-अपने तर्क हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने कोहली के फैसले को सही ठहराया है। अफरीदी विराट कोहली के फैसले से सहमत हैं।

यह भी पढ़ें- सोनू सूद का ये वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने बताया पंजाब का 'असली मुख्यमंत्री' कौन? नवजोत सिंग सिद्धू को पैरों तले खिसकी जमीन

शाहिद अफरीदी की माने तो विराट ने इतना पर्याप्त क्रिकेट खेला है कि उन्हें पता है कि क्या सही है और क्या गलत। हर खिलाड़ी ने अपने करियर में वो झेला होगा, जिस दौर से कोहली फिलहाल गुजर रहे हैं। अफरीदी का मानना है कि कोहली कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी को छोड़ने के बाद अपनी बल्लेबाजी में धूम मचा सकते हैं। पाकिस्तान के एक और कप्तान सलमान बट ने तो पूरे मामले को मतभेद से जोड़ दिया।

अपने यूट्यूब चैनल पर इस पूर्व ओपनप ने कहा कि कोहली को नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ जुगलबंदी बिठाने में दिक्कत भी एक वजह हो सकती है। दोनों ही अलग तरह के व्यक्तित्व हैं। शायद इसी वजह से विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया हो। सलमान बट की माने तो विराट और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री दोनों ही आक्रामक थे।