Hindi News

indianarrative

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन की तरह डांस करना पाकिस्‍तान के खिलाड़ी को पड़ा महंगा, लगाया जुर्माना

Courtesy Google

शिखर धवन का जश्‍न मनाने का तरीका बेहद अलग है। कैच लेने या फिर शतक जड़ने के बाद वो अपनी जांघ पर ताल ठोकते हैं। लेकिन एक पाकिस्‍तानी क्रिकेटर को शिखर धवन के ये अंदाज अपनाना महंगा पड़ गया। ऐसा करने पर खिलाड़ी पर एक नहीं बल्कि दो बार जुर्माना लगाया गया। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्‍ट सीरीज के लिए पाकिस्‍तान की 16 सदस्‍यीय टीम का हिस्‍सा ऑफ स्पिनर साजिद खान ने हाल में ही शिखर धवन की तरह जश्‍न मनाने को लेकर खुलासा किया।

यह भी पढ़ें- इमरान खान ने PM Modi को दिखाई अकड़ तो हो गया कंगाल, अब इस मामले में पैरों पर गिरकर मदद मांग रहा पाकिस्तान

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल टेस्‍ट क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले साजिद ने पाकिस्‍तान ने 4 टेस्‍ट मैच खेले हैं और 18 विकेट भी हासिल कर लिए हैं। उन्‍होंने पिछले साल मीरपुर में बांग्‍लादेश के खिलाफ दोनों पारी में मिलाकर 12 विकेट लिए थे। उनके नाम फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में एक शतक भी है। साजिद ने खुलासा किया कि फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में शिखर धवन की तरह जश्‍न मनाने के कारण उन्‍हें 2 बार चेतावनी दी गई थी। धवन लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में इस तरह से जश्‍न मना रहे हैं, मगर साजिद को हाल में ही ऐसा जश्‍न मनाते हुए देखा गया था।

यह भी पढ़ें- Dadasaheb Phalke Awards: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' को फिल्म ऑफ द ईयर, रणवीर सिंह को बेस्ट एक्टर, यहां देखें पूरी लिस्ट

ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट से पहले एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में साजिद ने कहा कि हर किसी का अपना स्‍टाइल होता है और लोग कहते हैं कि मैंने धवन के जश्‍न को कॉपी किया। मैं इस तरह का जश्‍न स्‍कूल क्रिकेट के समय से मना रहा हूं। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में ऐसा जश्‍न मनाने के कारण मुझ पर 2 बार जुर्माना लगाया गया। अब हर कोई इस जश्‍न की सराहना कर रहा है।