टी20 वर्ल्ड कप के पहले वॉर्म अप मैच में भारत ने इंग्लैड को 7 विकेट से हरा दिया। ये वॉर्म अप मैच दुबई के आईसीसी अकादमी मैदान में हुआ। मुकाबले में इंग्लैड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। वहीं भारत ने 7 विकेट से इंग्लैट को रौंद डाला। इस शानदार जीत के बाद भी भारत के सामने एक बड़ी चुनौती हैं। ये चुनौती हार्दिक पटेल और भुवनेश्वर कुमार को लेकर हैं। कहा जा रहा हैं कि ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए वर्ल्डकप के अहम मुकाबलों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।
Impressive batting performance 👌
Fine bowling display 👍#TeamIndia beat England & win their first warm-up game. 👏 👏#INDvENG #T20WorldCup📸: Getty Images pic.twitter.com/jIBgYFqOjz
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
यह भी पढ़ें- महंगाई ने फीका दिया खाने का स्वाद, फ्री में मिलने वाला धनिया 100 रु के पार, टमाटर-प्याज ने तो रुला ही दिया
हार्दिक पटेल और भुवनेश्वर कुमार को लेकर पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मुझे नहीं लगता है कि हार्दिक पंड्या आने वाले शुरुआती मैचों में शानदार बॉलिंग करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि उन्होंने कई हफ्तों से बॉलिंग नहीं की हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि वो आउट ऑफ फॉर्म है, जैसे आईपीएल में थे। ऐसे में उनकी जगह शार्दूल ठाकुर बेहतर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
5⃣1⃣ Runs
2⃣4⃣ Balls
6⃣ Fours
3⃣ SixesWhat a knock @klrahul11 has played! 👏 👏#TeamIndia #INDvENG #T20WorldCup
📸: Getty Images pic.twitter.com/zSyFyWeh59
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या लंबे वक्त से बॉलिंग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आईपीएल में एक भी ओवर नहीं डाला था। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल हैं कि क्या वो सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में शामिल होंगे। अगर ऐसा होता हैं को वो एक बॉलर की जगह को बेकार कर देंगे। वहीं टीम मैनेमेंट हार्दिक पंड्या की जगह शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा में से किसी को मौका देने पर विचार कर रही हैं। वहीं बात करें अगर भुवनेश्वर कुमार ती तो उन्होंने वॉर्म-अप मैच में एक भी विकेट नहीं लिया। उनकी बिना लय की बॉलिंग देख टीम को निराश कर रही हैं।