Hindi News

indianarrative

Pro Kabaddi League: आज दबंग दिल्ली और जयपुर पिंक पैंथर्स में होगी भिड़त, जानें कौन है जीत के बेहद करीब?

courtesy google

बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में आज प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का 46वां मुकाबलाा होगा। आज जयपुर पिंक पैंथर्स और  दबंग दिल्ली केसी आमने-सामने होगी। ये मुकाबला रात 8:30 बजे से शुरू होगा, जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। दोनों टीमें इस सीजन 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं और इस दौरान दबंग दिल्ली केसी को कोई भी टीम हरा नहीं पाई है। वो पांच जीत और दो टाई मुकाबले के साथ पहले स्थान पर बने हुई हैं, तो वहीं जयपुर पिंक पैथर्स आठवें स्थान पर है।

 

दबंग दिल्ली का प्रदर्शन

जिस फॉर्म से इस सीजन दबंग दिल्ली खेल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस टीम को रोकना आसान नहीं है, टीम इस सीजन अभी तक अजेय रही है और 5 मुकाबले जीत चुकी है।

नवीन कुमार इस सीजन लगातार सुपर 10 कर रहे हैं और अभी तक 100 से अधिक रेड प्वाइंट हासिल कर चुके हैं।

मंजीत छिल्लर और जीवा कुमार टीम की डिफेंस को मजबूत करने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं।

विजय और आशु मलिक उनके कोर्ट से बाहर रहने पर अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं।

कप्तान जोगिंदर नरवाल और संदीप नरवाल भी अच्छी फॉर्म में है।

 

जयपुर पिंक पैथर्स का प्रदर्शन

वहीं जयपुर पिंक पैथर्स ने इस सीजन में खराब प्रदर्शन किया है।

पिंक पैंथर्स के लिए अर्जुन देशवाल वही काम कर रहे हैं, जो दिल्ली के लिए नवीन कुमार कर रहे हैं, लेकिन अर्जुन को अपने साथियों से साथ न मिलने की वजह से टीम 8वें स्थान पर है।

पिछले दो मुकाबलों से संदीप धुल शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन साहुल कुमार और विशाल लय को अभी तक बरकरार नहीं रख पाए हैं।

पैंथर्स के लिए कप्तान दीपक की फॉर्म भी टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।