Hindi News

indianarrative

IND vs NZ: मैच के दौरान अंपायर से भिड़ पड़े आर अश्विन, लड़ाई देख मैदान में आए राहुल द्रविड़, देखें फिर क्या हुआ

courtesy google

टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन आर अश्विन और अंपायर नीतिन मेनन के बीच लड़ाई होती हुई नजर आई। अंपायर ने अश्विन की कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी इसकी शिकायत भी की।
 
बताया जा रहा है कि गेंदबाजी के दौरान अश्विन अंपायर और नॉन स्ट्राकर बल्लेबाज के आगे आ रहे थे। अंपायर नीतिन मेनन ने उन्हें इसके लिए टोका, लेकिन अश्विन को पहले लगा कि उन्हें डेंजर एरिया में कदम रखने के लिए बोला जा रहा है। इस वजह से अंपायर और अश्विन के बीच कहासुनी होती दिखी। अंपायर के बार-बार बोलने के बाद भी जब अश्विन नहीं माने तो उन्होंने इसकी शिकायत कप्तान अजिंक्य रहाणे से की। बाद में देखा गया कि कोच राहुल द्रविड़ भी मैच रेफरी के पास पहुंच गए थे। राहुल द्रविड़ के समझाने के बाद अश्विन ने ऐसा नहीं किया और मामला वही सुलझ गया। 

 
आपको बता दे किं लंच तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं। क्रीज पर टॉम लाथम 82 रन बनाकर मौजूद हैं। लंच से ठीक पहले उमेश यादव ने खतरनाक इन स्विंग पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (18) को अपने जाल में फंसाया। इससे पहले अश्विन ने यंक को 89 के निजी स्कोर पर आउट किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 345 रन बनाए थे और वह अभी भी 148 रन आगे है।