Hindi News

indianarrative

जाते-जाते इमोशनल कर गए कोच रवि शास्त्री, ड्रेसिंग रूम में दिया रुलाने वाला स्पीच, देखें वीडियो

जाते-जाते इमोशनल कर गए कोच रवि शास्त्री

टी20 में वर्ल्ड कप में भारत के सफर के साथ कोच रवि शास्त्री का भी सफर समाप्त हो गया। जीत के साथ शास्त्री ने टीम इंडिया से विदा लिया। वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया। हेड कोच रवि शास्त्री, बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर को शानदार विदाई दी। रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रुम में विदाई स्पीच दी जो एक भावुक कर देने वाला पल रहा। रवि शास्त्री ने प्लेयर्स से कहा कि ये टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे बेहतर टीम है।

अपनी विदाई स्पीच में रवि शास्त्री ने ड्रेसिंग रुम में कहा, एक टीम के तौर पर आपने अपेक्षा से ज्यादा हासिल किया है। पिछले पांच साल में पूरी दुनिया  में जाकर हर फॉर्मेट में आपने टीमों को हराया है। ये क्रिकेट इतिहास की सबसे बढ़िया टीम गिनी जाएगी। क्योंकि हर किसी के सामने देखने के लिए रिजल्ट हैं। रवि शास्त्री ने कहा, 'रिजल्ट्स दिखाते हैं कि इस टीम ने पिछले पांच-छह सालों में कैसा प्रदर्शन किया है।

 

रवि शास्त्री ने कहा कि  हां, हमारे लिए यह टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा, हम एक-दो आईसीसी टूर्नामेंट्स जीत सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यही खेल है, आपको फिर मौका मिलेगा। अगले मौके जब मिलेंगे आप और समझदार और अनुभवी होंगे। मेरे लिए जिंदगी वह नहीं है आप क्या हासिल करते हैं, बल्कि वह है कि आप किस तरह से मुश्किलों से उबरते हैं।' इस स्पीच के बाद शास्त्री ने सभी खिलाड़ियों को गले लगाया। बीसीसीआई टीवी पर इस स्पीच की क्लिप शेयर की गई है।

अंतिम स्पीच में रवि शास्त्री बोले कि ये टीम हर चुनौती को स्वीकार करती है, यही इसकी सबसे बड़ी खासियत है। स्पीच खत्म होने के बाद रवि शास्त्री ने सभी खिलाड़ियो को गले लगाया। रवि शास्त्री करीब 5 साल टीम इंडिया के साथ रहे, 2017 के साथ बतौर कोच उन्होंने टीम इंडिया के साथ ज्वाइन किया। उससे पहले वह टीम के डायरेक्टर भी रह चुके थे।