Hindi News

indianarrative

IND vs SA: भारतीय टीम ने लगातार दो हार के बाद चखा जीत का स्वाद, हर्षल पटेल के विकेटों के सैलाब में डूबी South Africa

India vs South Africa

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पांच टी20मुकाबलों की सीरीज का तीसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। दिलचस्प बात भारत इस मुकाबले को 48रनों के बड़े अंतर से जीत गई। अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी भारतीय टीम ने 5विकेट खोकर 178रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 131रनों पर ही सिमट गई।

ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन टीम इंडिया से बल्लेबाजी करने आए। दोनों खिलाड़ियों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 35गेंदों का सामना कर 57रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7चौके और दो छक्के देखने को मिले। वहीं, ईशान किशन ने भी 35गेंदों का सामना कर 54रनों की अर्धशतकी पारी खेली। इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 5चौके दो छक्के देखने को मिले।

ये भी पढ़े: Ind Vs Sa: अद्भुत नजारा, जब हजारों दर्शकों ने एक साथ गाया ‘मां तुझे सलाम’, दिल छू देने वाला वीडियो हुआ वायरल

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने 14रनों की पारी खेली। कप्तान ऋषभ पंत   6रन पर पवेलियन लौट गए।  नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पांड्या ने 21गेंदों का सामना करते हुए 31रनों की पारी खेली। इस दौरान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 4शानदार चौके देखने को मिले। हार्दिक पांड्या के 31रनों की बदौलत टीम का स्कोर 197रनों तक पहुंचा।

गेंदबाजों ने भी दिखाया जलवा

वहीं टीम इंडिया की जीत में गेंदबाजों का योगदान अहम रहा। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 3.1 ओवर की कप्तानी की 25 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया। युजवेंद्र चहल ने भी आज के मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की। चहल ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 20 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया। भुवनेश्वर कुमार   और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। आज के मुकाबले में आवेश खान को एक भी विकेट नहीं मिला है। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो वेन पार्वेल ने 23 रनों की पारी के बदौलत टीम का स्कोर 131 रन तक पहुंच पाया।