Hindi News

indianarrative

सिर्फ एक ओवर में बने 43 रन- इस बल्लेबाज ने छक्कों की बारिश कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस बल्लेबाज ने छक्कों की बारिश कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिकेट के मैदान पर कई बार बल्लेबाज या गेंदबाज ऐसा कारनामा करते हैं कि उनकी पूरी दुनिया में वाहवाई होती है। इसके साथ ही वो विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर जाते हैं। 2018 में आज ही के दिन एक कारनामा हुआ था जिसमें 50 ओवर के मैच के एक ही ओवर में 43 रन बने थे और ये बल्लेबाज न्यूजीलैंड के जो कार्टर और ब्रेट ट हैंपटन ने यह कमाल किया था।

यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ के बाद लक्ष्मण को भी BCCI दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, बनेगी लंबी साझेदारी

न्यूजीलैंड के जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन ने घरेलू क्रिकेट में फॉर्ड ट्रॉफी के नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की ओर से खेलते हुए सेंट्रल डिस्टिक्ट्स के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर में 43 रन बटोरे थे। उनका शिकार बने थे दाएं हाथ के मीडियम पेसर विलियम लुडिक। उन्होंने आठ गेंद फेंकी और इन पर छह छक्के और एक चौका लगा। इस तरह से यह मैच नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्टस के लिए निर्णायक साबित हुआ क्योंकि उन्होंने 25 रन से मैच जीता था।

पहले बैटिंग करते हुए नॉर्दर्न की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 95 रन पर पांच विकेट गिर गए थे। लेकिन छठे नंबर के बल्लेबाज जो कार्टर और सातवें नंबर के ब्रेट हैंपटन ने मैदन पर आते ही सबकुछ बदल दिया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 178 रन की साझेदारी की। कार्टर ने 77 गेंद में चार चौकों और आठ छक्कों से नाबाद 102 रन की पारी खेली। वहीं हैंपटन ने 66 गेंद में पांच चौकों व छह छक्कों से 95 रन बनाए। दोनों जब बैटिंग कर रहे थे तब नॉर्दर्न की पारी का 46वां ओवर डालने लिए विलियम लुडिक आए जो उनका आखिरी ओवर था। लेकिन इस ओवर में वे लाइन-लैंथ पूरी तरह भूल गए। लुडिक के ओवर में मिले 43 रनों के बूते नॉर्दर्न की टीम ने सात विकेट पर 313 रन का स्कोर खड़ा किया

यह भी पढ़ें- Team India ने जीत के बाद स्कॉटिश प्लेयर्स से की मुलाकात, पूरी कर दी ये ख्वाहिश

विलियम लुडिक के 10 ओवर के कोटे का अंत 85 रन और एक विकेट के साथ हुआ। एक ओवर में 43 रन बनने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाज अलाउद्दीन बाबू का रिकॉर्ड टूट गया। उन्होंने 2013-14 केसीजन में ढाका में शेख जमाल क्लब की ओर से खेल रहे एल्टन चिगुम्बुरा के सामने 39 रन लुटाए थे।