टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपना प्रचंड फॉर्म दिखाया है। दुबई में शुक्रवार को खेले गए मैच में भारत ने स्कॉटलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत से भारत का सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद कायम है। मैच समाप्ति के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर विराट ब्रिगेड से मुलाकात की। दअसल, स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने भारतीय खिलाड़ियों से मिलने की ख्वाहिश जताई थी। ऐसे में भारतीय टीम ने खेल भावना का परिचय देते हुए स्कॉटिश खिलाड़ियों की यह मांग पूरी की।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें स्कॉटिश प्लेयर्स को भारतीय खिलाड़ी टिप्स देते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एमएस धोनी, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा जैसे सभी भारतीय सितारों को देखा जा सकता है।
MUST WATCH: #SpiritOfCricket was at its best as Scotland expressed their wish to visit the #TeamIndia dressing room & our boys made them feel at home🤝👌👌 – By @Moulinparikh
Special feature 🎥 🔽 #T20WorldCup #INDvSCO https://t.co/pfY3r9evwH pic.twitter.com/g6g6A86zve
— BCCI (@BCCI) November 6, 2021
मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की पूरी टीम 17.4 ओवरों में 85 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 6.3 ओवरों में दो विकेट पर 89 रन बनाकर मैच जीत लिया। केएल राहुल ने 19 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की बदौलत 50 रनों की तूफानी पारी खेली।