टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम को पहले टेस्ट सीरीज खेलना है। अफ्रीका में भारत ने अभी तक टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। लेकिन इस बार विराट की सेना इसे अभेद किले को भी भेदना चाहेगी। फिलहाल इंडियन क्रिकेट का माहौल गर्म है। कप्तानी को लेकर विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच ठनी हुई है। इस बीच टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो जलवा दिखा सकते हैं। साउथ अफ्रीका में तेज गेंदबाजों का बोलबाला होता है। ऐसे में भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने एक खिलाड़ी का नाम सुझाया है जो टीम के लिए वो काम कर सकता है जो कभी पंड्या करते थे। वह अपनी गेंदों से भी कहर ढा सकता है और बल्ले से रन भी बना सकता है। बांगर के मुताबिक ये खिलाड़ी है शार्दुल ठाकुर।
बांगर ने कहा है कि ठाकुर के लिए निश्चित तौर पर टीम में जगह होगी। बांगर ने स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए कहा कि ठाकुर के लिए निश्चित तौर पर टीम में जगह होगी क्योंकि अगर आप पिछले सीजन जितनी भी बड़ी जीतों को देखें तो उन्होंने इसमें योगदान दिया है। साथ ही विदेशी जमीन पर आपको एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए होता है जो थोड़ी बहुत गेंदबाजी कर सके। वह इस कैटेगरी में फिट बैठते हैं। वह बल्ले और गेंद से योगदान दे सकते हैं। वह विकेट भी निकाल सकते हैं। जैसा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी किया था।
ठाकुर ने अभी तक टेस्ट में 190 रन बनाए हैं जिसमें से तीन अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में अर्धशतक लगाया था। इसके बाद ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए थे।वह आईपीएल में भी अपने बल्ले का दम दिखा चुके हैं। आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और कई बार तेजी से रन बनाते हुए भी देखे गए है। टेस्ट में उनका औसत अभी देखा जाए तो 38का है।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी के दीवाने हुए Sourav Ganguly, बोलें- मौका देना जरूरी था, साउथ अफ्रीका में मचाएगा धमाल