Hindi News

indianarrative

Virat Kohli की कप्तानी पर होगा फैसला, पिछले दो दशकों से नहीं जड़ा एक भी शतक, देखें क्या होगा अब?

courtesy google

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय चनयकर्ता इस हफ्ते टीम इंडिया का चयन करेंगे। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में 20 से ज्यादा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही विराट कोहली की वनडे कप्तानी को लेकर भी मीटिंग में चर्चा होगी। भारत के चयनकर्ता चेतन शर्मा अबे कुर्विला और सुनील जोशी वानखेड़े में टेस्ट मैच देख रहे हैं। ये तीनों बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के साथ मिलकर कई अहम बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर इन फैसलों का बड़ा असर हो सकता है।   

यह भी पढ़ें- भारत के लिए रूस-पाकिस्तान की दोस्ती बन सकती है बड़ा खतरा, बड़े दांव की तैयारी में इमरान खान

आपको बता दें कि विराट कोहली पिछले दो सालों में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। साल 2008 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले विराट के जीवन में 2020 पहला साल था, जब उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला था। अब 2021 भी लगभग खत्म होने की कागार पर है और विराट इस साल में भी कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। अगर कोहली अफ्रीका दौरे में पहले ही मैच में शतकीय पारी नहीं खेलते हैं तो इस साल भी उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकलेगा। इसके साथ ही यह लगातार दूसरा साल होगा जब वो कोई शतक नहीं लगा पाएंगे। 

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर पर नहीं पड़नी चाहिए इन चीजों की परछाई, कंगाल हो जाता परिवार, तबाह हो जाता है करियर

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उनके पास शतक लगाने का मौका था, लेकिन पहली पारी में वो जीरो और दूसरी पारी में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली वनडे और टेस्ट में भले ही 70 शतक लगा चुके हों पर टी-20 अब तक वो कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि पिछले दो सालों में उनका प्रदर्शन और बेहतर हुआ है। उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर भी इसी दौरान बनाया है। दिसंबर 2019 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 94 रन बनाए थे। वहीं आखिरी शतक के बाद उन्होंने 59.76 के औसत से 777 रन बनाए हैं, जबकि उनके टी-20 करियर का औसत 52.04 है।