टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पूरी तरह से फीट नहीं हैं और वो वर्ल्ड कप में गेंदबाजी नहीं करेंगे। इनसाइडस्पोर्ट में छपी एक खबर के अनुसार BCCI के शीर्ष अधिकारियों में से एक ने इसकी पुष्टि की है। BCCI के अधिकारियों के अनुसार हार्दिक वर्ल्ड कप में एक बल्लेबाज के रूप में टीम का हिस्सा होंगे। वो गेंदबाजी करते हुए नजर नहीं आएंगे। हार्दिक पिछले कई सालों से अनफीट चल रहे हैं।
हार्दिक के कारण से टीम में शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। शार्दुल ठाकुर को अक्षर की जगह टीम में रखा गया है। अक्षर पहले टीम का हिस्सा थे। BCCI के अधिकारी ने आगे कहा कि अक्षर पटेल के लिए हमें खेद है। संतुलित टीम के लिए उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा और शार्दूल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया। ऐसे में अब जब सबकुछ फाइनल हो गया है, तो ये देखना ज़रूरी हो गया है कि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में वर्ल्डकप में क्या हो सकती है।
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का फॉर्म पिछले कुछ दिनों से बहुत ही खराब रहा है। उनके बल्ले से ना तो रन निकल रहे हैं और ना ही वो गेंदबाजी कर पा रहे हैं। आईपीएल में पूरी तरह से फ्लॉप रहे। क्योंकि शार्दुल ठाकुर की स्कवॉड में एंट्री का मतलब साफ है कि हार्दिक पंड्या बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए उनके स्थान को भरने की कोशिश की गई है।
वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को खेलना है। ये मैच पाकिस्तान से होगा। ऐसे टीम इंडिया अपने पहले मैच में बी बेस्ट कंबिनेशन के साथ उतरेगी। अगर कप्तान विराट कोहली ओपनिंग नहीं करते हैं, तो केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी का उतरना तय माना जा रहा है। विराट कोहली ओपनिंग के लिए आते भी हैं तो राहुल तीन पर खेलेंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत का नंबर आ सकता है। टीम इंडिया के लिए टॉप पांच बल्लेबाज यही साबित हो सकते हैं।
संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती/शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी