Hindi News

indianarrative

क्रिकेट में नहीं दिखा था इससे घटिया हरकत! बल्लेबाज को थ्रो मारकर किया घायल- Video

बल्लेबाज को थ्रो मारकर किया घायल- Video

क्रिकेट में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती है जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है। इस वक्त भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक गेंदबाज बल्लेबाज के ऊपर इतनी तेज गेंद थ्रो करता है कि वो कुछ देर के लिए सन्न रह जाते हैं और अपना बल्ला छोड़ कर दर्द से कराह उठते हैं। ऐसा वाकया 8 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में हुआ।

Also Read: जाते-जाते इमोशनल कर गए कोच रवि शास्त्री, ड्रेसिंग रूम में दिया रुलाने वाला स्पीच, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन भले ही हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वो घरेलू क्रिकेट में अब भी एक्टिव हैं। और इस टूर्नामेंट में उन्होंने बल्लेबाज को इतनी तेजी से गेंद मारी की सब आवाक रह गए। हालांकि, उन्होंने थ्रो किया जो सिधा बल्लेबाज को लगी और गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज को रेस्ट लेना पड़ा। हालांकि जेम्स पैटिनसन ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी लेकिन उनकी उनकी हरकत की काफी आलोचना हो रही है। वहीं चोट खाने वाले बल्लेबाज डेनियल ह्यूज ने घूरकर पैटिनसन को देखा लेकिन पलटकर कुछ कहा नहीं।

यह घटना शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के बीच मुकाबले के दौरान हुई। इसमें विक्टोरिया के गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने न्यू साउथ वेल्स की दूसरी पारी के दौरान ओपनर डेनियल ह्यूज के पैर पर गेंद मारकर चोट पहुंचाई। 86वें ओवर के लिए जैम्स पैटिनसन गेंद डाल रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर ह्यूज ने डिफेंसिव शॉट खेला जो शीदे गेंदबाज के पास गई। पैटिनसन ने गेंद उठाकर सीधे ह्यूज के शरीर पर मारा यहां तक कि बल्लेबाज क्रीज के अंदर ही खड़ा था और रन लेने की भी तैयारी में नहीं था।

थ्रो को देखकर ऐसा लगा जैसे पैटिनसन आउट नहीं कर पाने की हताशा को थ्रो के जरिए निकाल रहे थे। गेंद सीधे डेनियल ह्यूज के पैर पर लगी और वे दर्द से बैखला उठे। जिसके बाद पैटिनसन गुस्से में कुछ बोलते हुए नजर आए लेकिन फइर उन्होंने हाथ उठाकर माफी मांग ली। हालांकि, तबतक ह्यूज इतनी दर्द में थे कि उन्होंने गुस्से में पहले अपना बल्ला पटा और फिर हेलमेट भी उतार कर मैदान पर बैठ गए। उसके बैद फिजियो की मदद लेने के बाद वो वापस खेलने आ गए।

Also Read: विदाई मैच में कोहली ने दिए संकेत, ये खिलाड़ी हो सकता है टीम इंडिया का अगला कप्तान

इस मैच में डेनियल ह्यूज 89 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन उनकी टीम नहीं जीत सकी। 422 रन का पीछा करते हुए न्यू साउथ वेल्स की टीम 247 रन पर सिमट गई और उसे 174 रन से हार झेलनी पड़ी।